Type Here to Get Search Results !

फिक्र वो नज़र पत्रिका के संपादक के देहांत पर शोक सभा आयोजित


         • समाजसेवी साहित्यकार की मौत से क्षेत्र के लोग मर्माहत 

        • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से रहा ताल्लकु 

       • क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी थे संपादक मुहम्मद साबिर 

       • सर सैयद अहमद इंटर कालेज के संस्थापक के छोटे भाई थे संपादक 

        • ईडेन स्कूल के मैनेजर परवेज आलम भुट्टो की अध्यक्षता में हुआ शोक सभा

शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी समाजसेवी साहित्यकार मुहम्मद साबिर की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। लोग घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दें रहें हैं। 
वहीं ईडेन पब्लिक स्कूल प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो के नेतृत्व में सबरहद स्थित घर पर एक शोक सभा आयोजित किया गया। मुहम्मद साबिर के पुत्र अहसन शाहनवाज की मौजूदगी में सभा आयोजित हुआ। लोगों ने दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी। वहीं भुट्टो ने साबिर के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा साबिर साहब संस्कृति ज्ञान और बुद्धिमत्ता के प्रतीक थे। कहा पूरा परिवार क्षेत्र में बुद्धिमत्ता का परिचायक है। इन्हें अरबी व ऊर्दू साहित्य में शानदार पकड़ थी।  साबिर सर सैयद अहमद इंटर कालेज के संस्थापक डा मोहम्मद ताहिर के छोटे भाई थे। देहांत के पूर्व तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जुड़े रहे। साबिर ने फिक्र वो नज़र का सम्पादन कर ख्याति अर्जित कि थी। 
इस दौरान अहसन शाहनवाज, डा नैयर आज़म, मुशीर आज़म, राशिद प्रधान, मो शाकिब, शकिल अहमद, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)