Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पत्रकार का निधन, शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा शशिमोहन सिंह क्षेम की अध्यक्षता में एक शोक सभा संपन्न हुई, जिसमें पत्रकार कपिलदेव मौर्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उक्त अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह, डा. मधुकर तिवारी, पं. रामदयाल द्विवेदी, डा. भारतेन्दु मिश्र, लोलारख दूबे, विनोद विश्वकर्मा, जेड हुसैन बाबू, राजेश मौर्य, बेहोश जौनपुरी, रामसिंगार शुक्ल गदेला, शशिशेखर प्रताप सिंह, चन्द्रप्रकाश शुक्ल, रूद्र प्रताप सिंह, अखिलेश तिवारी अकेला, वीरेन्द्र मिश्रा विराट, वीरेन्द्र पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

ज्ञान प्रकाश सिंह ने जताया शोक

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने पत्रकार कपिलदेव मौर्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहाकि स्व. मौर्य कई दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। उनके निधन से जौनपुर की पत्रकारिता पर गहरा आघात पहुंचा है। परमात्मा उनके परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)