Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन

नौपेड़वा(जौनपुर)। आज के नन्हें-मुन्ने बच्चें ही कल के देश के कर्णधार है। इन्हें आज हम जैसा संस्कार देंगे कल वे वैसे ही ढल जाएंगे। उक्त बातें एमएसडी इंटरनेशनल स्कूल रस्तीपुर नौपेड़वा विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह ने रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय का विकास देख मन बाग-बाग हो गया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत जल संचय, पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्ञानवर्धक प्रस्तुति को देख सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया। बेहतरीन अभिनय करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थापक रामनाथ निगम, विनोद कुमार निगम, अध्यक्ष डॉ. पारस नाथ निगम, एमडी अमन निगम, प्रधानाचार्य अरविंद यादव, रिंकू निगम, अभिनय सिंह, ब्रह्मदत्त, अंजली, रुचि मिश्रा, अंशिका यादव, मिथिलेश मिश्र, आशीष यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रबन्धक डॉ. अजय निगम ने जताया तथा संचालन दीपक मिश्र ने किया। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)