जौनपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में रहेगी। वहीं जौनपुर में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों द्वारा इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसी क्रम में एक भाग एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मुंगरा बादशाहपुर के जंघई रोड शिव लहरी मार्केट से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा सपा नेता पंकज मिश्रा रहेंगे। यात्रा 11 बजे से निकलेगी जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। आदर्श दुबे रूद्र ने समस्त क्षेत्र वासियों से इस यात्रा में भाग लेने की अपील की है।