Type Here to Get Search Results !

लेखपाल संघ द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

👉मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा 

शाहगंज/जौनपुर। विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल संघ द्वारा तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संघ के तहसील अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ। संचालन मंत्री विवेक सिंह ठाकुर ने किया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को सौंपा। 

लेखपालों का आरोप था कि साजिशन, झूठी शिकायत के आधार पर लेखपालों को एंटी करप्शन/विजिलेंस टीम से जबरन ट्रैप की कार्यवाही की जा रही है। जिस पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान लेखपाल एकता जिंदाबाद और एंटी करप्शन मुर्दाबाद के नारे बुलंद किया गया।

इस दौरान लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष संजय कुमार, तहसील अध्यक्ष विकास सिंह, मंत्री विवेक सिंह, पूर्व अध्यक्ष सनंदन भट्ट, दूधनाथ, जनार्दन यादव, पवन सिंह, रेशमा, रचना, नीतू, पूनम, उपेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह आदि सैकड़ों लेखपाल मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)