Type Here to Get Search Results !

दर्शनार्थियों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, 6 घायल

 

हादसे में जख्मी श्रद्धालु।

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीहीपुर खालसा ढाबा के पास सोमवार की सुबह लगभग 6:00 बजे महाकुंभ से स्नान करके प्रयागराज से अपने घर आज़मगढ़ को चार पहिया वाहन सवार लौट रहे थे। जैसे ही वह सीहीपुर खालसा ढाबा के पास पहुँचते हैं तो रोडवेज बस जो सामने से आ रही थी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए।  चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है। हादसे में शुक्ला नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों में इंद्रावती 50 वर्ष पत्नी श्याम पाल, मालती 60 वर्ष पत्नी राजाराम, शत्रुघ्न 25 वर्ष पुत्र श्याम पाल, अभिषेक 23 वर्ष पुत्र अनिल चौरसिया, संगीता 42 वर्ष पत्नी बहादुर चौरसिया, प्रिया जो छोटी बच्ची हैं बेहतर उपचार के लिए शत्रुधन अभिषेक, संगीता और प्रिया है।  सभी हादसे के शिकार लोग मोलनपुर  गांव अंबरपुर आज़मगढ़ के रहने वाले हैं। जिन घायलों की हालत गंभीर है उन्हें बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)