Type Here to Get Search Results !

शादी से पहले युवक ने पेड़ की डाली पर फाँसी लगाकर दी जान

नौपेड़वा(जौनपुर)। बक्शा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गोमती नदी के किनारे जंगल में शनिवार की शाम पेड़ की डाली पर फाँसी लगाकर युवक ने जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को उतार मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक युवक की बीते 19 फरवरी को शादी भी हुई है। घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। उक्त गांव निवासी विक्रमाजीत गौड़ का 24 वर्षीय युवक दिनेश कुमार गौड़ की अभी बीते 19 फरवरी को अमेठी जनपद में धूमधाम से शादी हुई थी। शाम को जंगल की तरफ गए किसी ग्रामीण ने जंगली पेड़ से लटकते हुए युवक को देख ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पहुँचे ग्रामीणों ने फंदे से लटक रहे युवक को देख घटना की सूचना परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने गमझे से लटके शव को नीचे उतार थाने ले आये जहां आवश्यक लिखापढ़ी शव को मर्चरी भेज दिया गया। घटना का कारण नही पता चल सका है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)