जौनपुर। जौनपुर में फर्जी उप निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था और यातायात ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक (उ.नि.) की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस बनकर आने जाने वाले राहगीरो पर रोब दिखा रही है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर चौकी गाँव जाने वाले मार्ग पर उक्त महिला को रोककर पूछताछ की गई। महिला की वर्दी और चाल-ढाल संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। उसने अपना नाम नूरजहां (पुत्री अली शेर खाँ) निवासी ग्राम जगदीशपुर, पोस्ट कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़, उम्र लगभग 50 वर्ष बताया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी माँगी।
पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी और उपकरण बरामद किए हैं। इनमें लेदर बेल्ट, कंधे के स्टार, यूपी पुलिस बैज, लाइनयार्ड, सीटी, पुलिस कैप और ग्रे रंग की जूती शामिल हैं। साथ ही एक लाल रंग का पर्स भी मिला, जिसमें 550 रुपये नकद थे। आरोपी महिला के खिलाफ थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0-42/25 धारा 205 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी की पूरे जिले में चर्चा है।

