Type Here to Get Search Results !

अधिकारी से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन

 

👉आरोपी गिरफ्तार, दी थी हड़ताल की चेतावनी

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट की गयी। अजय कुमार सिंह ने गाली-गलौज देते हुए मारपीट की। मामले की जानकारी संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ को हुई तो गिरफ्तारी को लेकर आवाज उठने लगी। मंगलवार को कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में खंड विकास अधिकारी संगठन, ग्राम विकास अधिकारी संगठन, ग्राम्य विकास मिनिस्टिरियल एसोसिएशन, मनरेगा से जुड़े विभिन्न संघ और राज्य कर्मचारी महासंघ के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर 3 फरवरी की रात तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार से सभी विभाग, विकास खंड और विकास भवन में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा। कर्मचारियों के इस कड़े रुख के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)