जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बसीरपुर गांव के प्रधान ने गोली मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गोली लगने से भीम आर्मी के जिला सचिव मनीष गौतम 32 साल, सूरज गौतम 23 साल घायल हो गये है। दोनों युवकों को आनन-फान में जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर बनी हुयी है। सूत्रों से पता चला है कि कुल 15 राउंड गोली चली है। गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।