Jaunpur
जनपद जाैनपुर में चल रही जिला स्तरीय जिसमें कि समस्त ब्लाक की प्रतिभागी टीमाें के बीच चल रही प्रतियोगिता में पिछले वर्ष की विजेता टीम मड़ियाहूं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: मुफ्तीगंज और रामनगर की टीम काे हराते हुए दाे लगातार जीत दर्ज करते हुए अगले दाैर में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जाैनपुर गाेरखनाथ पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें क्षेत्रिय संवाददाता के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार मड़ियाहूं अपने दाेनाें मैच जीतकर प्रथम स्थान पर रही ।
मड़ियाहूं की तरफ से प्रथम मैच के हीराे राघवेंद्र सिंह एवं दूसरे मैच के हीराे प्रवीण सिंह रहे।
इनके आलावा मड़ियाहूं की तरफ से आशुतोष मिश्रा, प्रिन्स माैर्या, रविकान्त ,एवम साैरभ कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।
वंही दूसरी तरफ रामनगर की तरफ से अतुल यादव, जयकुमार, प्रेमसागर एवं विवेक ने शानदार प्रदर्शन किया। वही मुफ्तीगंज की तरफ से अमित यादव, नीरज कुमार एवं चक्रवर्ती सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।