Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : प्रेम जाल में फंसाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, सिगरेट से प्राइवेट पार्ट जलाने का प्रयास

 

पीड़ित महिला

Jaunpur 

शाहगंज  क्षेत्र के बडौना गांव निवासी एक महिला ने बीते 7 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक स्वर्ण व्यवसायी ने अपने प्रेम का झांसा देकर अपने साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर जमीन की रजिस्ट्री कराकर हडप लिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में तीन नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।

क्षेत्र के बडौना गांव निवासी पीडित विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घर के पास खुटहन थाना क्षेत्र निवासी एक स्वर्ण व्यवसायी सोने चांदी की दुकान चलाता है। उसने मेरे पति से दोस्ती कर मेरे घर पर आना जाना शुरू कर दिया और बाद में झांसा देकर मेरे पति और उसकी मां के नाम की सारी सम्पत्ति अपने व अपने भाई के नाम रजिस्ट्री करवा ली। इलाज के दौरान मेरे पति की 4 अक्टूबर को मौत हो गई। स्वर्ण व्यवसायी ने साजिश के तहत सूर्य को साक्षी मानकर मेरे मांग मे सिंदूर डालकर अपनी पत्नी बनाने का धोखा दिया। इसी बीच बीते 27 अक्टूबर की रात उक्त स्वर्ण व्यवसायी अपने दो अन्य साथियों के साथ मेरे कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया। और धारदार कैंची से धमकाकर मेरे साथ सामुहिक दुश्कर्म किया। आरोपी स्वर्ण व्यवसायी एक दूसरी शादी भी कर ली है। अब उसकी उक्त कथित पत्नी मेरी मोबाइल पर फोन करके धमकी देती रहती है। स्वर्ण व्यवसायी 30 हजार रुपये रकम को देकर दस प्रतिशत मासिक व्याज लगाकर 22 लाख रुपये की मांग करता है। आरोपी मेरे व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। राजनीतिक दबाव के चलते उक्त आरोपी पर स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही की जा रही है।जिससे परेशान पीडित विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने खुटहन इमामपुर गांव निवासी राम जियावन के पुत्रगण प्रदीप सोनी, प्रमोद सोनी व पुत्री लक्ष्मी सोनी समेत एक अज्ञात के विरुद्ध संबधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। 

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा पंजिकृत कर जांच की जा रही है।


प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने का प्रयास

पीड़िता का आरोप है कि घटना के वक्त वह अकेले घर के अंदर सो रही थी। आरोपी आभूषण व्यवसायी ने चार लोगों के साथ उसके घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद करके जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। पास में रखी धारदार कैंची से पीड़िता को डराते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट को जलती हुई सिगरेट से जलाने की कोशिश भी की। पीड़िता ने बताया कि उसे घर खाली करने और किसी से कुछ भी न बताने की धमकी दी गई। गैंगरेप के बाद बेसुध हालत में पड़ी पीड़िता को जब होश आया तो वह आरोपियों के डर से मायके चली गई। मायके वालों से आपबीती बताने के बाद उसने पुलिस से शिकायत करने का फैसला लिया।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)