मछलीशहर( जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली नेशनल हाईवे पर मिर्जवापुर गांव के पास सोमवार सुबह 9 बजे श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर बिरवा नदी में पलट गई।जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे।दो घायलों को कोतवाली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जबकि चालक फरार हो गया।
बताया जाता है कि 35 वर्षीय बाकू सिंह पुत्र प्रेम लाल सिंह एवं 30 वर्षीय सोनू पुत्र नबादेवनाथ निवासीगण कुड़ी,थाना खड़ीबाड़ी,जनपद दार्जिलिंग(बेस्ट बंगाल)प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करने के बाद किराए की कार में सवार होकर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही हाई वे पर स्थित मिर्जवापुर गांव के पास बिरवा नदी के पुल के पहुंचे ही थे कि चालक को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर कार नदी में कई पलटनी खाते हुई गिर गई। राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दुर्घटना की सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से श्रद्धालुओं को कार से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।इसी बीच चालक लापता हो गया।जिसकी खोज कोतवाली पुलिस कर रही है।वहीं दोनों श्रद्धालुओं का मोबाइल भी दुर्घटना के बाद गायब हो गया।दूसरे की मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।

