जौनपुर। शहर के जेसीज चौराहे के पास कमला हॉस्पिटल के सामने झाड़ियों में एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े एक बंद सूटकेस से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ।
पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है और आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

