👉केंद्र व्यवस्थापक ने इस घटना से किया इंकार, कुल छब्बीस छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ा
खेतासराय(जौनपुर)। हिजाब में हाईस्कूल की परीक्षा देने पहुँची दस छात्राओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा ।आरोप है की केंद्र व्यवस्थापक ने बिना हिजाब के परीक्षा देने को कहा जिसपर नाराज छात्राएं परीक्षा छोड़ दी।
खुदौली स्थित सर्वोदय इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र है जिसमें सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा पूर्व निर्धारित थी पहले दिन हिन्दी की परीक्षा थी परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय से सेन्टर पर पहुंचे चेकिंग के बाद छात्रों को अन्दर प्रवेश होने लगा।
आरोप है कि स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओं का हिजाब उतारने को कहा गया जिसपर छात्राओं ने विरोध किया तो उनको परीक्षा में सम्मलित होने से रोक दिया गया।छात्राओं ने मामले की सूचना अपने अभिभावक को दिया और घर वापस लौट गई ।उक्त परीक्षा केंद्र पर खेतासराय स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहें हैं ।अभिभावकों का आरोप है कि पहचान के लिए चेहरा खुला होने पर भी हिजाब हटाने के लिए दबाव बनाया जारहा था हिजाब न निकालने पर परीक्षा में बैठेने नही दिया गया जिसमें कुल दस छात्राएं शामिल हैं ।बोर्ड परीक्षा से वंचित गुरैनी निवासी हाई स्कूल की छात्रा ज़ैनब,फातिमा, मरियम,नायमा पुत्री अब्दुर्रहीम , उम्मेखौला,रुश्दा पुत्री अहमदुल्लाह,
ज़ुबिया पुत्री अहमद वसीम,हुमैरा पुत्री अहमद नईम, सिद्दीका पुत्री अहमद शमीम,काशिफ़ा पुत्री तुफेल शामिल हैं ।इस सम्बंध में केन्द्र व्यवस्थापक प्रधनाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने ऐसी घटना से इनकार किया है कहा कुल छब्बिस छात्र,छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक/प्रधानाचार्य डाक्टर आबिद ने कहा की ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है की छात्रायें नक़ाब और हिजाब उतारकर परीक्षा दें परीक्षा केंद्र पर ऐसा कहा गया जिसपर छात्राएं परीक्षा छोड़ दी ।

