Type Here to Get Search Results !

राष्ट्र निर्माण में युवाओं एवं मातृ शक्तिओं की भूमिका अहम - विद्याधर राय ' विद्यार्थी '

जौनपुर।  सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवाओं एवं मातृ शक्तिओं की  अहम भूमिका होती है‌, इसके बगैर कोई समाज या देश विकास की कल्पना भी नहीं कर सकता है। उक्त विचार वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी ' ने नगर के ईशापुर स्थित रमानाथ महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया । 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डा. पवन कुमार मौर्य, प्राचार्य डा. शोभित श्रीवास्तव, प्रबंधक नरेंद्र नाथ मौर्या, सर्वेश मौर्या , शंकर बख्श सिंह, डा. धनंजय सिंह, अजय कुमार मौर्या द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया । एनएसएस की कार्यक्रम रेनू गुप्ता  ने  सात दिवसीय कार्यक्रम की रुप रेखा को रेखांकित किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा  मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि विद्याधर राय ' ' विद्यार्थी 'को  अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

इस मौके पर  राज यादव, रवि प्रकाश पाण्डेय, शगुन पाठक, ज्योति त्रिपाठी,  दीक्षा मौर्या, श्वेता मौर्या, साजिदा बेगम आदि की उपस्थिति रही । स्वागत गीत वंदना यादव व मनीषा अग्रहरि द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डाली मौर्या एवं साक्षी मौर्या ने किया ।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)