जौनपुर। अलविदा जुमा की नमाज के दृष्टिगत जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर, मस्जिदों पर लगी ड्यूटी को चेक किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। आमजनमानस से संवाद कर आपसी प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु अपील की गयी।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
