Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पति समेत तीन गिरफ्तार

👉मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बडौना गांव मे एक विवाहिता ने मकान में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया। मृतका चिकित्सालय में छह घंटे तक पड़ी रही। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

खेतासराय थाना क्षेत्र के हसनपुर पटरियां गांव निवासी सभाराज की बेटी ज्योति का विवाह क्षेत्र के बडौ़ना गांव निवासी बनवारी के बेटे रोहित से 19 मई 2019 मे हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ था। विवाह के बाद कुछ समय पति-पत्नी का जीवन खुशमय व्यतीत हुआ। दोनों से दो बेटिया भी है। बडी बेटी चार वर्षीय अदीक्षा व दो वर्षीय बेटी वासू है। विवाहिता डेढ माह के पेट से थी। गुरुवार को विवाहिता ने घर के अंदर कमरे में लगे पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने फंदे से उतारकर आनन-फानन इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज उत्पीडन व हत्या का आरोप लगाया। तकरीबन पांच घंटे तक मायके पक्ष के लोगों ने शव को अस्पताल में  ही रोकें रखा। कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पति रोहित ससुर बनवारी व सास चम्पा देवी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान भेज दिया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)