गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी ने नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के सभी 15 वार्डों में स्थित कुल 57 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को पत्र लिखकर लेखपालों को तालाब के सीमांकन और चिन्हांकन करके पत्थरगड्डी के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में कुल 57 तालाब हैं जिसमें कई तालाब अतिक्रमण से अस्तित्व खोने की कगार पर पहुंच गए हैं तो वहीं कुछ तालाबों पर तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी को संज्ञान में लाते हुए पत्र लिखकर क्षेत्रीय लेखपाल को इन सभी तालाबों की सीमांकन तथा पत्थरगड्डी करने को निर्देशित करने के लिए मांग की गई है। जल्द ही नगर पंचायत प्रशासन इन सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही शुरू करेगा।
फॉलो करें