Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर : मुकेश तिवारी

👉आकाश इन्स्टीच्यूट के जौनपुर सेंटर का फीता काटकर हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। आकाश इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर मुकेश तिवारी ने कहा कि आकाश कोचिंग क्लासेज के खुलने से अब जौनपुर के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। जौनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी थी तो प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान की। उस कमी को आकाश इंस्टीट्यूट ने पूरा कर दिया। श्री तिवारी जौनपुर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट जौनपुर ब्रांच के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों के बेहतर भविष्य का निर्माण करने वाली भारत की अग्रणी संस्था आकाश इन्स्टीच्यूट का जौनपुर सेंटर का शुक्रवार को शुभारम्भ उत्सव मोटेल के भवन में सम्पन्न हुआ। इंस्टीट्यूट का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि आकाश इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर मुकेश तिवारी , विशिष्ट अतिथि डा० अरुण मिश्रा, पूर्व विधायक डा० हरेन्द्र सिंह, डा० आर०पी० यादव व सेंटर के निदेशक पीयूष सिंह ने  विधिवत दीप प्रज्वलन और फीता काट कर किया।

इस मौके पर आकाश इन्स्टीच्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर मुकेश तिवारी ने आकाश इन्स्टीच्यूट की उपलब्धिययों का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि आकाश इन्स्टीच्यूट छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र सिंह ने अपने जीवन के संघर्ष को याद करते हुए छात्रो को निरंतर संघर्ष के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ चिकित्सक  डा. अरुण कुमार मिश्रा ने आर्थिक रुप से कमजोर व पिछड़े छात्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

वरिष्ठ फिजिशियन डा. आर०पी० यादव ने अपने छात्र जीवन के कई रोचक घटनाओ का वर्णन करते हुए छात्रों को सफलता के गुण भी सिखाए।

कार्यक्रम में विशेष रुप से मां दुर्गा जी विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, प्रकाश ग्लोबल के निदेशक श्री प्रकाश सिंह, एलाफडेल के प्रबंधक संजीव तिवारी, माउन्ट लिट्रा की प्रिंसिपल श्वेता मिश्रा, विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता राय, नानक पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल निशा उपाध्याय, डा० गिरीश चंद्र सिंह, डा० सुलोचना सिंह, जय प्रकाश सिंह साथी,विनय कुमार सिंह, सुधान्सु सिंह, रोहित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सी०के० सर, पूर्व सभासद विनय सिंह, विकेश उपाध्याय, मनोज वत्स, मधुकर तिवारी, दिनेश तिवारी, संजय सिंह एवं जिले के गणमान्य जन व आकाश इन्स्टीच्यूट के कर्मचारी और  जिले के विशिष्टजन, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

आये हुए अतिथियों का स्वागत नीरज कुमार सिंह एवं आभार आकाश इन्स्टीच्यूट जौनपुर के ब्रान्च मैनेजर हेमन्त मिश्रा ने किया। संचालन सलमान शेख ने किया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)