Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News स्वास्थ्य,शिक्षा,न्याय युवाओं की मूलभूत आवश्यकता : प्रिया सरोज

👉मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में महावीर जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया 

जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के सौदागर सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में महावीर जयंती के अवसर पर हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अध्यात्म, समाज सेवा एवं जनस्वास्थ्य जैसे विषयों पर जन-जागरूकता फैलाने हेतु समर्पित रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा, “भगवान महावीर का जीवन-दर्शन सत्य, अहिंसा, त्याग एवं सेवा जैसे सार्वकालिक मूल्यों का प्रतीक है, जो आज के सामाजिक संदर्भों में अत्यंत प्रासंगिक हैं। एक समतामूलक एवं स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब नागरिक मानसिक, नैतिक एवं शारीरिक रूप से जागरूक हों।”

मुख्य अतिथि, मछलीशहर लोकसभा की सांसद माननीय प्रिया सरोज ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके युग में थे। वे सामाजिक समरसता, सहिष्णुता एवं संतुलित जीवनशैली के प्रतीक हैं। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि “शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय—युवाओं की बुनियादी आवश्यकताएं हैं, जिन पर नीतिगत स्तर पर ठोस कार्य होना चाहिए।”

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक  लाल बहादुर यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा, “देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है। यदि वे संयम, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर अग्रसर हों, तो राष्ट्र एक उज्ज्वल दिशा में आगे बढ़ेगा। इस प्रकार की संगोष्ठियाँ सामाजिक चेतना के सशक्त माध्यम हैं।”

संगोष्ठी के दौरान महावीर जयंती के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयामों पर विद्वानों ने विचार-विमर्श किया। साथ ही, हेल्थ अवेयरनेस के अंतर्गत डॉ. जीवन यादव, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. अमित जायसवाल एवं अन्य विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य एवं रोग-निवारण विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए सुजीत जी ने भी विचार साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन श्री अहमद अब्बास खान ने अत्यंत कुशलता के साथ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिह्न भेंट कर प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सांसद प्रिया सरोज द्वारा एन.एस.एस. के उत्कृष्ट स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, हेल्थ कोच पूनम मौर्या ,डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,आर.पी. सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ. विवेक विक्रम, डॉ नीलेश सिंह, डॉ अमित जायसवाल,प्रवीण यादव, सहित महाविद्यालय परिवार एवं जनपद के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन के साथ किया गया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)