![]() |
मृतक (फाइल फोटो ) |
नगर के सरायरूस्तम मोहल्ले में अस्थाई रूप से कई सालों से निवास कर रही मूलरूप से आसाम की रहने वाली किन्नर अंजली (30)शकीला किन्नर के साथ रह रही थी।शनिवार की शाम को वह अपने निजी वाहन अर्टिगा कार से प्रयागराज गई थी।रविवार की सुबह लौटते समय पांडेयपुर गांव के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।हादसे में कार में सवार किन्नर अंजली वाहन के नीचे आ गई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि चालक अंबुज मौर्य ( 26) निवासी कोदहूं गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
फॉलो करें