Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : विद्यालय के पास खुली शराब की दुकान के विरोध में छात्रों और अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के रामनगर बाजार में नव श्रृजित शराब की कंपोजिट दुकान को दो परिषदीय विद्यालयों के बीच कृष्णापुर मार्ग पर एक किराये के रूम में खोले जाने से आक्रोशित अभिभावकों व छात्रों ने सोमवार को दुकान के सामने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर मय फोर्स पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम के द्वारा समझाने बुझाने के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग नहीं माने। विधायक रमेश मिश्रा ने फोन पर आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी। यदि दुकान का स्थल मानक के अनुरूप नहीं है तो उसे अन्यत्र हस्तांतरित कराया जाएगा। तब जाकर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ।

उनका कहना था कि शराब की दुकान, स्कूल और धार्मिक स्थल से कम से कम दो सौ मीटर दूर होना चाहिए। जिस जगह दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उसी मार्ग पर पहले प्राथमिक विद्यालय रामनगर तथा दुकान से आगे लगभग सवा सौ मीटर पर कंपोजिट परिषदीय विद्यालय रमनीपुर संचालित है। दुकान के बगल ही दर्जनों घरों की रिहायशी बस्ती भी है। दुकान खुल जाने से यहां नशेड़ियों का जमावड़ा शुरू हो जायेगा।जिससे स्कूल के छात्रों, बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। महिलाएं भी आने जाने में खुद को असुरक्षित महसूस करेंगी। 

अभिभावकों व ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन से मांग किया है कि शराब की दुकान को स्कूलों के पास से हटाकर अन्यत्र खोला जाए। प्रदर्शन में आलोक सिंह,राम मिलन, उमेश मिश्रा, राजेश निगम, अमित सिंह, सुभाष यादव, प्रमोद यादव, प्रवेश यादव, अशोक पाण्डेय, आशुतोष, कपिल तिवारी, माता प्रसाद,अरुण तिवारी,अरुण उपाध्याय,आकाश उपाध्याय, आदित्य, मुकेश, फूलचंद यादव, ग्राम प्रधान रवी गौड़,ए ओमप्रकाश यादव, बब्लू तिवारी, शीला विश्वकर्मा, कुसुम निषाद, जड़ावती निषाद, प्रमिला, नीलम आदि के अलावा सौ से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)