Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत के बाद भाई ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद मृतक के भाई ने उसके ससुरालियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जबकि मृतक का अंतिम संस्कार उनके ससुरालियों ने बिना किसी को बताये ही कर दिया था। 

बुलंदशहर जिले के अनौना गांव निवासी बंटी सिंह(38) का विवाह 15 वर्ष पूर्व चन्दवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के हरिजन बस्ती निवासी उमाशंकर की बेटी मैना से हुआ था। बंटी कई वर्षों से अपने ससुराल में ही रहता था। पुलिस के अनुसार बुधवार को बंटी की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो जाने के बाद उसके ससुरालियों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद शनिवार को मृतक बंटी के भाई बुलंदशहर से आकर चन्दवक थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसके भाई की हत्या हो गई है जो कि उसके ही ससुरालियों ने किया है। उसके बाद शव को बिना घर वालों को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई पिंटू सिंह ने घटना के पहले की रात को मृतक द्वारा ही भेजे गए ऑडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उसके ससुर, पत्नी, और साली समेत गांव के कुछ लोग उसकी हत्या करने वाले हैं ऐसी सूचना उसके भाई ने मरने से पहले उसके वाट्सअप पर ऑडियो भेजा था। मृतक ने ऑडियो में आरोप लगाते सभी आरोपियो के नाम का जिक्र करते हुए कहा रहा है कि उसने कुछ माह पूर्व जमीन बेची थी जिसका 5 लाख रुपया उसे मिला था उसे ही लेने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। ऑडियो में बंटी ने यह भी अपने भाई से कहा था कि यदि मेरा फोन सुबह 10 बजे तक न उठे तो मेरी तलाश करना शुरू कर देना।  पुलिस ने मामले की जानकारी होने पर मृतक के ससुर उमाशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके हैं। मृतक पिंटू के दो लड़के भी हैं सोनू और मोनू जिनकी उम्र क्रमश 10 वर्ष और 7 वर्ष है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)