Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News शिक्षक और शिक्षार्थी के हित में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी सरकार : गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के  अधिवेशन के उपरांत आयोजित शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षक और शिक्षार्थी के हित में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है तीसरी बार निर्वाचित होने वाले जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव सहित पुरी कार्यकारिणी के लिए शुभकामनाएं देते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षक का सम्मान सर्वोपर होता है उसमें भी बुनियादी शिक्षक सभ्य समाज के निर्माण में सबसे अधिक माहती भूमिका निभाते हैं।विशिष्टअतिथि के पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने कहा कि सरकार सभी विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है तो शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकलां सुनील यादव मम्मन ने कहा कि हमारा पूरा जीवन शिक्षक और समाज की सेवा के लिए समर्पित है । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हर लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति एवं स्थानांतरण समायोजन संबंधित ज्ञापन माननीय मंत्री जी को सौपा गया। पूर्व डीसी सुरेश चंद पांडेय कृष्ण देव दुबे सूर्यनाथ सिंह डॉ रामकृष्ण यादव डॉ गुलशन पटेल डॉ ऋषभ यादव डॉ विकास यादव रविंद्र कुमार सिंह आनंद सिंह रवींद्रनाथ यादव  कुमारी प्रतिमा आदि ने सभा को संबोधित किया। संगोष्ठी के उपरांत एक दिन पूर्व संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को मंडल अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी के निर्देशन में चुनाव अधिकारी संजय सिंह ने शपथ ग्रहण कराया जिसमें डॉ अतुल प्रकाश यादव जिला अध्यक्ष, आनंद कुमार यादव संतोष कुमार कनौजिया जय सिंह यादव राय साहब यादव मोहम्मद कैश शशिकांत यादव उपाध्यक्ष,शिवकुमार सरोज महामंत्री,दुष्यंत मिश्र मंत्री, रिजवानूल हसन सिद्दीकी,उमेशचंद दुबे,आशुतोष कुमार,लक्ष्मीशंकर सरोज,,हेमंत यादव संयुक्तमंत्री रवींद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष श्रीपति यादव लेखाकार आदि ने शपथ लिया।इस अवसर पर फूलचंद तिवारी,पारसनाथ यादव,मोहम्मद सलीम आदि को सम्मानित किया गया।नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। अध्यक्षता मोहम्मद अस्लम एवं संचालन कुंवर यशवंत सिंह एवं शिवकुमार सरोज ने किया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)