![]() |
शौचालय को गिराता बुलडोजर |
गौराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के जूनियर हाईस्कूल गौरा के पास सांसद निधि से बना डीलक्स शौचालय को नगर पंचायत के ईओ शशिकांत तिवारी ने ध्वस्त करा दिया। नागरिकों का आरोप है कि ईओ ने शौचालय के चेनल, दरवाजे और मलबा को भी बेच दिया जबकि यह डीलक्स शौचालय जर्जर स्थिति में नहीं था। सिर्फ फर्श ही खराब हुई थी। इसकी मरम्मत कराकर इसे उपयोग में लाया जा सकता था। 18 लाख की लागत से बने इस शौचालय को ध्वस्त करा दिया गया। ईओ के द्वारा ध्वस्त कराये गये डीलक्स शौचालय का सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस डीलक्स शौचालय का निर्माण भाजपा के सांसद रहे स्व. रामचरित्र निषाद ने कराया था। यह पांच वर्षों से बंद पड़ा था। नगर पंचायत बनने के बाद नागरिकों ने इसके फर्श की मरम्मत कराकर इसे उपयोग में लाने के लिये कई बार नगर पंचायत के ईओ का ध्यान आकृष्ट कराया। नागरिकों ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत कर जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में ईओ शशिकांत तिवारी का कहना है कि डीएम के आदेश पर ध्वस्त कराया गया है। कुछ बेचा नहीं गया है।
फॉलो करें