Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : कोतवाली के शातिर अपराधी मुन्ने राजा ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

 जौनपुर। जिले का शातिर अपराधी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर में फरार चल रहे मुन्ने राजा पुलिस के भारी दबाव के चलते न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मुन्ने राजा पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला दिलाजक गूलर घाट थाना कोतवाली जो शातिर किस्म का बड़ा अपराधी है। इसके खिलाफ पुलिस ने चिन्हित करके गैंगस्टर की कार्यवाही किया था। पुलिस कार्रवाई से काफी दिनों से फरार चलने के कारण पुलिस ने इसके दरवाजे पर कुर्ती इश्तिहार भी चश्मा किया था। इसके बाद भी पुलिस की कई टीम में इसकी तलाश में लगी रही। पुलिस का बढ़ता हुआ दबाव देखकर आज इसलिए गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मुन्ने राजा का पूरा जीवन अपराध और अपराधियों से जुड़ा हुआ रहा जिसके अपराध का लंबा चौड़ा चिट्ठा पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है। पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश पर कोतवाली पुलिस लगातर इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। आज शुक्रवार के दिन गैंगस्टर न्यायालय में इसके आत्मसमर्पण के बाद पुलिस राहत की सांस ले रही है।



Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)