Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, चली गोली

सांकेतिक चित्र 

👉पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को लिया हिरासत में 

शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सहावै गांव में सोमवार को आबादी की भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्षों मे हुए विवाद में गोली चलने से हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया।

पीड़ित ओमप्रकाश के बेटे अमन भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र के सहावै गांव निवासी मृतक बाबुराम की पुत्री निर्मला देवी ने गांव की आबादी की जमीन को युनिसपुर गांव निवासी आदित्य को नोटरी कर दिया। आरोप है कि सोमवार की दोपहर जिला पंचायत सदस्य शोले राजभर अपने लगभग पचास साथियों के साथ उक्त जमीन पर कब्जा करने के नीयत से पहुंचे। पीड़ित अमन के परिवार के लोगों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उनपर फायरिंग कर दी।

उक्त गांव निवासी पट्टीदार संगीता का आरोप है आबादी की जमीन पर चौथाई हिस्से की हकदार निर्मला देवी है। उन्होंने अपनी आबादी की जमीन का नोटरी कर दिया है। नोटरी की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे जिला पंचायत शोले ने पट्टीदारो के ऊपर तीन राउन्ड फायरिंग कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में हडकंप मच गया। 

इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान नें बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। गोली चलने की जानकारी नही है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)