Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जौनपुर में पहली बार महाविद्यालय स्तर पर वृहद रोजगार मेले का आयोजन

👉मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज की ऐतिहासिक पहल — 25 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों की सहभागिता सुनिश्चित

जौनपुर। जनपद जौनपुर के शैक्षिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार किसी महाविद्यालय द्वारा जिले के युवाओं के लिए वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 17 मई 2025 को मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज, जौनपुर के परिसर में किया जाएगा।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि—

> “हमारे संस्थान में नियमित रूप से कैंपस प्लेसमेंट होते रहे हैं, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य महाविद्यालय की सीमाओं से आगे बढ़कर समस्त जनपद के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस मेले में 12वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर डिग्रीधारी युवा-युवतियों के लिए उपयुक्त अवसर उपलब्ध होंगे।”

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य महोदय के नेतृत्व एवं प्रेरणा से देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से संपर्क स्थापित किया गया, जिनमें से 25 से अधिक कंपनियों ने सहभागिता की पुष्टि कर दी है। इन कंपनियों में निजी बैंक, लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता, रिटेल, तथा एक्सप्रेस डिलीवरी क्षेत्र की अग्रणी संस्थाएं शामिल हैं।

उन्होंने यह भी कहा—

> “यह रोजगार मेला केवल एक प्लेसमेंट ड्राइव नहीं, बल्कि जिले के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कदम है। यह आयोजन पूरे जौनपुर जनपद के लिए गर्व का विषय है।”

रोजगार मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस आयोजन के माध्यम से हजारों युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर, बल्कि एक नई दिशा और आत्मविश्वास मिलने की आशा है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)