Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पुलिस ने लायंस क्लब पदाधिकारी पर हुए हमले के आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना में सोने की चेन लॉकेट चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर लिया है। घटना का विवरण कुछ किस प्रकार से है कि मोहल्ला रोज अर्जन बड़ी  मस्जिद थाना कोतवाली निवासी गणेश साहू पुत्र स्वर्गीय हरि नारायण साहू 25 मई रात्रि लगभग 8:30 बजे एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपने घर से जा रहे थे की उनकी स्कूटी में कुछ खराबी हो गई जिसे ठीक करने के लिए जहांगीराबाद कमला टॉकीज के पास स्थित अपनी स्कूटी बनवाने लगे।उसी समय छत के ऊपर से शराब की खाली बोतल को किसी ने फेंक कर इन्हें मारा। जिसका विरोध इन्होंने किया इतने में बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडा लोहे की सरिया आदि लेकर इनके ऊपर हमला कर दिया। दबंगों के हमले से घायल गणेश ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल को जिला अस्पताल भेज कर डॉक्टरी और इलाज कराया। पुलिस ने दशरथ यादव समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। घटना में घायल की सोने की चेन लॉकेट लगी हुई चोरी हो गई थी। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने अजय कुमार यादव को प्रकाश में लाते हुए गिरफ्तार किया और 10 ग्राम सोने की चेन तथा 2 ग्राम सोने के लॉकेट जो घटना वाले दिन चोरी हो गई थी उसे बरामद किया है। बरामद हुई सोने की चेन लॉकेट की पहचान गणेश ने किया।


Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)