जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र अन्र्तगत बोधापुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम हुए सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि गांव के परमानंद मिश्रा उम्र लगभग 60 साल अपनी तेरह वर्षीय पौत्री महक एवं 10 वर्षीय परी के साथ बाइक से आवश्यक कार्यवश कहीं जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में परमानंद, महक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि परी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
फॉलो करें