Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : अनपढ़ प्रेमी बारहवी की छात्रा को लेकर हुआ फरार

सांकेतिक चित्र 

JAUNPUR : केराकत क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पड़ोस का एक अशिक्षित युवक इंटरमीडिएट की छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस भी सक्रिय हुई, लेकिन तीन दिन बाद प्रेमी खुद लड़की को लेकर वापस लौट आया। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाकर क्षेत्रीय चौकी पर पंचायत बैठाई गई। चौकी में हुई इस पंचायत में बड़ी संख्या में गांव के लोग, दोनों परिवार और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पंचायत में सामने आया कि युवक ने लड़की के 30 हज़ार रुपये के गहने बेच दिए और पैसों का दुरुपयोग कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के पंचों और पुलिसकर्मियों ने फैसला सुनाया कि युवक को चार महीने के अंदर लड़की के बैंक खाते में 60 हज़ार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद ही अगली पंचायत में यह तय किया जाएगा कि दोनों की शादी कराई जाएगी या नहीं।

पंचायत में लड़की के परिजन ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी नीयत पर सवाल उठाए, जबकि युवक के परिजनों ने शादी कराने की इच्छा जताई। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों को समझाते हुए मामले को शांत कराया और चार महीने में शर्त पूरी करने का निर्देश दिया।

इस घटना से गांव में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और युवाओं में बढ़ती लापरवाही पर चिंता जता रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा है कि अगर समझौता नहीं होता है, तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। केराकत  कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया लड़की गई थी जिसे पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया शादी कराने का जिम्मा पुलिस का नहीं है दोनों बालिग हैं।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)