Type Here to Get Search Results !

AZAMGARH NEWS : शराब के नशे में युवक ने मां, बेटा-बेटी और खुद को भी मारी गोली, परिजन में कोहराम

आजमगढ़, यूपी। आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नीरज पांडेय (35) ने पारिवारिक विवाद के बाद शराब के नशे में अपनी मां चंद्रलता देवी (55), बेटे सार्थक (4) और बेटी समृद्धि पांडेय (7) को गोली मार दी। इसके बाद नीरज ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना में नीरज पांडेय और उनकी मां चंद्रलता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम सार्थक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बेटी समृद्धि का इलाज आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नीरज ने घटना से पहले अपने बच्चों को आइसक्रीम खिलाई और फिर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को कब्जे में लिया गया है। इस वारदात से पूरे इलाके में भय का माहौल है और परिजन में कोहराम मचा है। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)