जौनपुर, यूपी। केराकत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बराई (बिसुई) गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना का संज्ञान लेते हुए थानागद्दी चौकी इंचार्ज आशुतोष गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस प्रकरण में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस पूरी तरह से सतर्क बनी हुई है।