Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : बेलाव घाट डबल मर्डर केश में धनंजय सिंह को अदालत ने किया बरी, 15 वर्ष पूर्व हुआ था डबल मर्डर

मीडिया से रूबरू होते पूर्व सांसद धनंजय सिंह 

जौनपुर, यूपी। केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर एक अप्रैल 2010 की सुबह बेलाव घाट पर संजय निषाद व नंदलाल निषाद की ठेकेदारी के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तत्कालीन सांसद धनन्जय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था।

मामले में पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दिया था। बाद में सीबीसीआईडी ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। एडीेजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में मामले में विचारण चल रहा था। धनंजय सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि न्यायालय से इंसाफ मिलेगा। राजनैतिक वजहों से फसाया गया लेकिन आज 15 साल बाद हमे न्याय मिला है। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)