Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : पांच लाख से अधिक मूल्य के जेवरात व सामग्री से भरा बैग आरपीएफ ने लौटाया

जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला का जेवरात से भरा बैग ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म पर छूट गया। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए बैग को बरामद कर महिला के परिवार को सौंप दिया। बैग में करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात थे।

अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर तहसील अंतर्गत गदाया गांव निवासी तमन्ना बानों पत्नी फैजान परिवार संग ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस से सूरत जा रही थीं। शनिवार को प्लेटफॉर्म संख्या तीन से एस-1 कोच मे चढ़ते समय उनका बैग प्लेटफॉर्म पर छूट गया।

ट्रेन में चढ़ने के बाद बैग न मिलने पर महिला ने कंट्रोल रूम और आरपीएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी आरपीएफ नरेंद्र कुमार, जेपी बहुगुणा, राजेश कुमार और जनार्दन यादव ने कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म से लावारिस हालत में बैग बरामद किया।

पीड़ित की पुष्टि के बाद स्टेशन पहुंचे रिश्तेदार अली अब्बास पुत्र जुल्फेकार की मौजूदगी में बैग खोला गया। विडियोग्राफी के दौरान बैग में एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की चेन, दो अंगूठी, एक लॉकेट, दो जोड़ी बाली, दो जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी झुमका, एक नथिया और कुछ खाद्य सामग्री पाई गई। जिसकी कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये ज्यादा बताई जा रही है।

आरपीएफ ने ईमानदारी व तत्परता दिखाते हुए बैग को सुरक्षित पीड़ित परिवार के सुपुर्द कर दिया। बैग पाकर महिला व उसका परिवार बेहद खुश दिखा और आरपीएफ टीम की सराहना की।

प्रभारी आरपीएफ नरेंद्र कुमार ने बताया कि “पीड़ित की सूचना पर कार्रवाई कर जेवरात से भरा बैग बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)