गौरबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित निर्मला देवी पालीटेक्निक कॉलेज में सोमवार को टैबलेट एवं स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह केपी द्वारा किया गया। इस अवसर उन्होंने बताया कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा चलायी स्वामी विवेकानंद युवा शशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज पूरे राज्य के युवा लाभान्वित और तकनीकी रूप से सशक्त हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में पालीटेक्निक के कुल 49 छात्रो को टैबलेट वितरित किया गया। संस्थान के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डा. विनय वर्मा, नर्सिंग संस्थान के प्रिंसिपल सुभाष बोरन और सभी विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)