Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, घर पर मातम

मृतक (फाइल फोटो)

मछलीशहर (जौनपुर )। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर (छितरा )गांव में युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव पुत्र गौरीशंकर दोपहर धान की रोपाई करने परिवार के साथ खेत में गए हुए थे। खेत में धान रोपाई कर रहे थे कि अपरान्ह अचानक तेज गरज चमक के साथ  तेज से बारिश शुरू हो गई। युवक बारिश से बचने के लिए ने खेत के बगल में महुआ के पेड़ के नीचे जा कर बैठ गया। उसी समय तेज आवाज के साथ उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शादी ब्याह में खाना बनाने का कार्य करता था।कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तहसीलदार रवि रंजन कश्यप राजस्व कर्मियों के साथ मृतक के घर पहुंचकर दैवीय आपदा राहत कोष से मदद का आश्वासन दिया।मृतक की पत्नी मंजू देवी और 5 वर्षीय बेटे आदित्य सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)