![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर, यूपी। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर गांव में नव विवाहित को दहेज में मोटरसाइकिल और वाशिंग मशीन ना मिलने के कारण गला घोट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सीता सराय थाना क्षेत्र की मानी गांव निवासी मोहन सोनकर ने अपनी पुत्री रागिनी सोनकर का विवाह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी मनोज कुमार सोनकर के साथ 2023 में किया था। मायके वालों का कथन है कि जब से रागिनी अपने ससुराल विदा होकर आई थी तब से ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल और वाशिंग मशीन ना मिलने का ताना दिया करते थे। इसी बीच में वह एक बच्ची की मां बन गई। लेकिन ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग को लेकर उसे मारा पीटा व प्रताड़ित किया करते थे। सोमवार की रात मायके वालों को पता चला कि रागिनी की मौत हो गई है। जब पहुंचकर देखे तो उसकी राह जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके गर्दन पर निशान पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर दो जेठ और दो जेठानी सास ससुर पति यानी को सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।