Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : जौनपुर की बेटी आस्था सिंह बहरीन में खेलेगी कुश्ती

आस्था सिंह

गौराबादशाहपुर,जौनपुर। जिला और प्रदेश का लगातार प्रतिनिधित्व कर रही सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय पिलखनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर की बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था सिंह पुत्री आनंद सिंह माता मेनका सिंह ग्राम- सुरहान,मार्टिनगंज,आजमगढ़ द्वारा बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स के बीच कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी,जिसका श्रेय ज्ञान कुश्ती अकादमी बिथार के कोच अशोक सोनकर को जाता है। आस्था का कहना है कि देश और जिले के मान सम्मान के लिए पूरी मेहनत से कुश्ती लडूंगी और जीतकर आऊंगी। परिजन में खुशी का माहौल है। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)