Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : कारगिल के वीरों को समर्पित रक्तदान शिविर, लोगों ने किया नमन

जौनपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों को नमन करते हुए प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जगहो जनपदों में किया गया  संस्था के शाखा कार्यालय साधनापूरी छपरा के द्वारा जिला अस्पताल पर आयोजित रक्तदान शिविर  में दर्जनों लोगों ने भाग लिया देश के वीरों को समर्पित इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह डॉक्टर अलका सिंह  डॉक्टर रत्नेश्वर प्रसाद सिंह सीडीओ डॉ किरण ओझा कुमार अमित धरमवीर अविनाश कुमार पूनम कुमारी मनी शाही प्रीति आदि उपस्थित रहे वही जिला बस्ती में भी संस्था ने युवा संगठन भदेसर नाथ एवं सेवा ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन मंदिर के प्रांगण में  किया जिसमें वहां के गणमान्य लोग  प्रतिष्ठित समाजसेवी तेज प्रताप सिंह संतोष सिंह अभिषेक रुपेश सिंह अंकित मिश्रा आदि उपस्थित रहे संस्था की ओर से रितिका सिंह तनु द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया जौनपुर जनपद में भी संस्था द्वारा शीघ्र ही शहीदों के सम्मान में एक  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)