Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : संभलकर हुजूर ई जौनपुर हौ, गड्ढे में समा गई पूरी कार, बाल–बाल बचा चालक

गड्ढे में समाती कार का दृश्य

जौनपुर, यूपी। बॉलीवुड में एक गाना बड़ा सुना गया जिसके बोल थे ये शहर है अमन का यहां की फिजा है निराली.. यहां पे सब शांति शान्ति है इसके बोल इस समय जौनपुर पर एकदम सटीक बैठ रहे है। मगर हा गाने की लाइनों में थोड़ा फेरबदल की जरूरत है। मौजूदा हालातों में अगर ये गाना लिखा जाय तो उसके शब्द होंगे..ये शहर है गड्ढों का यहां की फिजा है निराली यहां पे सब अशांति अशांति है। हुआ ये कि सड़क पर खड़ी एक कार पूरी सड़क में समा गई। वो तो भला हुआ कार में बैठे ड्राइवर का जिसने समय रहते अपनी जान बचा ली। 

खुटहन क्षेत्र के दौलतपुर गांव में खुटहन वाया प्रयागराज राजमार्ग से टड़वा गांव के मोड़ पर शुक्रवार को जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में एक कार पलट गई। स्पीड कम होने के चलते चालक सुरक्षित बच गया। जेसीबी मशीन बुलवाकर कार को किसी तरह से बाहर निकाला गया। 

जानकारी के मुताबिक कैराडीह गांव निवासी पूर्व प्रमुख अशोक यादव के भतीजे प्रखर यादव कार से पिलकिछा के  टड़वा गांव में किसी काम से जा रहे थे। उक्त मोड़ पर जलनिगम द्वारा खोदे कर छोड़े गये गड्ढे में कार का अगला पहिया चला गया। जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गई। संयोग अच्छा था कि प्रखर सुरक्षित बच गए। जेसीबी मशीन बुलवाकर गड्ढे में फंसी कार को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई दिनों से गड्ढा खोद कर खुला छोड़ दिया गया है। जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)