जौनपुर। परिवहन आयुक्त उ0प्र0 के पत्र संख्या-1165इन्फ/2024-29इन्फ/2019(01) लखनऊ एवं जिलाधिकारी जौनपुर के आदेशानुसार दिनांक-01.07.2025 से 15.07.2025 तक स्कूली वाहनों के प्रति विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के अनुपालन में आज दिनांक-03.07.2025 को जनपद के विभिन्न स्थानों यथा जेसिस चौराहा, सिपाह तिराहा, पचहटिया तिराहा, लाइन बाजार में स्कूली वाहनों के विरूद्ध कुल 62 स्कूली वाहनों का सघन जॉच की गयी, जिसमें मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले 04 स्कूली वाहनों का चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी है। उक्त के साथ जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों एवं वाहन स्वामियों से अपील किया गया कि वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर ही संचालन किया जाय। उक्त अवसर पर समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।