शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अरन्द गांव में शुक्रवार की दोपहर में दो आदमखोर जानवर देखे जाने के बाद से पूरे गांव में आतंक फैला है। ग्रामीणों ने बताया कि लकड़बग्घे की शक्ल का आदमखोर तेंदुआ देखे जाने से पूरे गांव में दहशत फैल गई हैं। लोग खेतों में जाना बंद कर दिए हैं। अपने परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को भी बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं।
यह तेंदुआ फूलपत्ती देवी स्वर्गीय रामकुबेर गौतम के धान के खेत में टहलते हुए देखा गया। सप्ताह भर पूर्व आदमखोर जानवर ने गांव के पांच बकरियों को अपना शिकार बना लिया था।
बीते 17 जुलाई की रात इसी ग्राम में विधवा शिला राजभर पत्नी स्व राजेन्द्र उर्फ चुल्लूर राजभर के घर आदमखोर भेड़िया ने हमला करके पशु शाला में बंधी पांच बकरियों को मार कर खा गया।
आदमखोर भेड़िया इतना खूंखार है कि वह बकरियों को मारने के बाद उनका खून पी गया। उनकी कलेजी निकाल कर खा गया । बाकी शरीर का हिस्सा वैसे ही छोड़ दिया।
इस बाबत वन रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि आज आदमखोर जानवर का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बना कर भेजा गया। दोनों जानवरों की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि जांच हेतु टीम लगा दिया गया है। घंटों तलाश के बाद आदमखोर जानवर नहीं दिखे। इस हेतु ड्रोन कैमरा मंगाया गया है। जिसकी मदद से आदमखोर जानवर कों गांव के खेत खलिहान जंगल तालाब नहर आदि में सरगर्मी से तलाश किया जायेगा। जाल आदि आ चुका है।
वहीं ग्रामीणों में विभाग के प्रति बेहद नाराजगी है। जब घटना के बाद विभाग टाल मटोल करता रहा और गांव वासी आदमखोर जानवर के डर में जीते रहे।