जौनपुर। एसपी डा. कौस्तुभ ने विगत दिनों पहले जिले में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई थाना प्रभारी को इधर से उधर किया था। डायल 112 के प्रभारी सैय्यद मुन्तजिर हुसैन को सिंगरामऊ का प्रभारी बनाया। सिंगरामऊ नवातग थाना प्रभारी सै. हुसैन मुंतज़र ने क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में जन चौपाल लगा कर जनता की समस्या को सुना और जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्या के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वाले और क्राईम करने वालो पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। जन चौपाल में बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान,समाजसेवी समेत आदि लोग शामिल हुए।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)