![]() |
मृतक (फाइल फोटो ) |
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के डढ़िया गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से पिता को बचाने गये पूत्र की मौत हो गई। जबकि बुरी तरह से झुलसे पिता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना बुधवार देर रात की है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम डढ़िया निवासी सोचन मुसहर तथा उसके पुत्र जमाली उर्फ संतलाल के बीच बुधवार की रात को दस बजे के आस पास मारपीट हुई। स्थित यह आ बनी कि सोचन पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 पर फोन कराने के लिए पड़ोसी नन्हे के पास जा रहा था। वह जैसे ही नन्हें के घर के पास पहुंचा था कि विद्युत प्रवाहित झटका मशीन की चपेट में आने से वह चिल्लाने लगा। इसी दौरान पिता को बचाने के चक्कर में बेटा जमाली उर्फ संतलाल भी पहुंच गया। पिता को बचाने के चक्कर में दोनों बुरी तरह झुलस गये। आनन फानन में परिजन तथा गांव के लोग उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर ले आए। जहां उपचार के दौरान पुत्र जमाली उर्फ संतलाल 30 वर्ष को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुरी तरह झुलसे पिता सोचन को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जमाली उर्फ संतलाल की मौत की खबर मिलते ही पत्नी पूजा तथा उसके तीन बच्चों चन्दन,नन्दू तथा मंजूरी का रो रो कर बुरा हाल है।