जौनपुर। केराकत नगर पंचायत केराकत में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर विशेष रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हर घर तिरंगा एवं बंधन स्वच्छता अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कृष्णा जायसवाल ‘गोलू’ को रक्षा सूत्र बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इसके बाद नगर के स्कूलों की नन्हीं बच्चियों ने भी गोलू जी को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में नगर पंचायत के स्वच्छता हीरो सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारियों को भी ईओ मैडम एवं बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधकर त्योहार की बधाई दी।
इस अवसर पर नगर में वृहद तिरंगा रैली निकालने को लेकर चर्चा भी हुई। कार्यक्रम में लिपिक अजय निषाद, के.के. सिंह सहित समस्त नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।