जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र में शुक्रवार को डिंगुरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप अभियुक्तों के फायर से मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह को गोली लगी, पुलिस के जबाबी फायर में अभियुक्त को भी गोली लगी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा, सात कारतूस, एक मोबाईल, कुछ कागजात व नगदी बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को स्वाट प्रभारी उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र में मामूर होकर असबरनपुर पुलिया के पास मौजूद होकर आपस मे अपराध एवं अपराधियो के बारे में बात चीत कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि 02 व्यक्ति अवैध असलहा व कारतूस के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर भाउपुर की तरफ से डिंगुरपुर क्रासिंग के तरफ किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले है। सूचना पर स्वाट प्रभारी मय हमराह को लेकर प्रस्थान करने के उपरांत प्र0नि0 जलालपुर को आरटी सेट के माध्यम से सूचित कर मौके पर आने हेतु अवगत कराया । स्वाट टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी कर डिंगूरपुर क्रसिंग के तरफ से आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद डिंगूरपुर मोड के तरफ से एक वाहन अपनी हेडलाईट जलाते हुए आता दिखाई दिया, मुखबिर द्वारा सूचित करने पर पुलिस टीम सचेत होकर रोड पर आकर टार्च की रोशनी दिखाकर बदमाशो को रोकने का इशारा किया गया कि उक्त बदमाश ने अपने को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा, बदमाशों की फायरिंग में स्वाट टीम में तैनात हे0का0 अवधेश सिंह के बायें हाथ में गोली लगी तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अरविन्द सिंह के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी, आत्मरक्षार्थ मे पुलिस द्वारा गोली चलाने पर बदमाश सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार यादव निवासी देवलासपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर तो घायल दशा में गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र देवचन्द यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर अंधेरे व भौतिक परिस्थियो का लाभ उठाते हुए बाईक लेकर भाग गया। घायल बदमाश का इलाज बीएचयू ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे, उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह प्रभारी स्वाट, हे0का0 मुन्नू प्रसाद, हे0का0 पीयूष सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 आशीष साहू, हे0का0 अवधेश सिंह, हे0का0 अमित कुमार राय, हे0का0 अखिलेश कुमार चौधरी, हे0का0 अभिमित तिवारी, का0 अजय कुमार स्वाट टीम रहे।