👉क्षेत्रीय सांसद व विधायक ने चढ़ाया चादर मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआ
मछलीशहर(जौनपुर)। हज़रत सूफी अलहाज अब्दुल शकुरशाह रहमतुल्लाह अलैह के 36वा सालाना उर्स में दूसरे दिन सांसद और विधायक ने दरगाह पर चादर चढ़ाया और अमन चैन के लिए दुआ मांगी। नगर के मोहल्ला काजी का पूरा में हज़रत सूफी अलहाज अब्दुल शकुर शाह रहमतुल्लाह अलैह का विगत कई वर्षों की तरह इस बार भी उनका सालाना उर्स बड़े ही अकीदत से मनाया गया। उर्स के दूसरे दिन क्षेत्रीय सांसद प्रिया सरोज और विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने उनके दरगाह पर पहुंच कर चादर चढ़ाया और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। उक्त उर्स में काफी संख्या में जायरीन आते हैं। चादर शरीफ का जुलूस सज्जादानशीन डॉ. एजाज अहमद के घर से निकला जिसमे काफी संख्या में अकीदतमंद शामिल होकर दरगाह पहुंचे और अकीदत का इजहार करते हुए ग़ुलपोशी की। दरगाह पर दिन भर जायरीनों के आने का सिलसिला चलता रहा। वहीं बाद ए नमाजे मगरिब शरीफ ख़त्म हुआ । इसके बाद महफिलें शमा का आयोजन किया गया। जिसमे कव्वालो ने बाबा की शान में कलाम सुनाकर जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सीरत कमेटी के सदर राशिद खान,डॉ. आर बी चौहान, डॉ. आलम, डॉ. जहीर आलम, नसीम खान, इफ्तेखार अहमद, बसरूल्लाह अंसारी कमेटी के मंत्री कयामुद्दीन,शाहनवाज सलमानी,डॉ. मुजीबुर्रहमान अब्दुल अजीज़,डॉ. मुस्तफा, पप्पू खान ,इस्तियाक खान आदि लोग शामिल रहे। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक विनीत राय के नेतृत्व में पुलिस बल चक्रमण करते रहे। उर्स सकुशल सम्पन्न होने पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एजाज अहमद ने पुलिस और प्रशासन का आभार जताया। बच्चे और महिलाएं मेले और मेले में लगे झूलों का लुफ्त उठाया।