जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौशल्या पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार सवार कार्तिक यादव (38), निवासी इलाहाबाद, राकेश निषाद (40), और प्रिंकेश प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी मियांपुर, जौनपुर, वाराणसी से जौनपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे पेट्रोल पंप से आगे प्रधानपुर गांव के पास पहुंचे, सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में उनकी कार अनियंत्रित होकर जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रिंकेश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार्तिक यादव और राकेश निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।